कांग्रेस द्वारा ढांडा को कंट्रोल की बात पर मंत्री महिपाल ढांडा ने क्या कहा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 03:57 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर में मंगलवार को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बीजेपी कार्यालय पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर आई है। देश के भविष्य को सुधारने के लिए जो भी तथ्य हमें मिलेंगे, उनको शामिल करते हुए हमें जो भी शिक्षा में मूलभूत परिवर्तन करने की जरुरत है वह हम कर रहे हैं। जिस अभाव में हम लोगों ने एजुकेशन ली थी उस वक्त जो भी कमियां रही थी, हम उन कमियों के साथ अपने बच्चों को नहीं पढ़ने देंगे। उन कमियों को पूरा करेंगे। हम स्कूलों के माहौल और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देंगे। आज के एजुकेशन के दौर में टेक्नोलॉजी की बहुत आवश्यकता है। हमारे बच्चे दुनिया के बच्चों के साथ तालमेल बनाकर पढ़ें और उन्हें कोई कमी न महसूस हो। इसीलिए हमें टेक्नोलॉजी ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करके बच्चों को भी तैयार करना पड़ेगा। उसके लिए जिस भी प्रकार के संसाधन की आवश्यकता है, हम उनको देंगे।
उन्होने कहा हमारे पास टीचर, खेलों की व्यवस्था सब अच्छी है। हेल्थ से लेकर टेक्नोलॉजी तक जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी हम लोटाएंगे और अपने बेस को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस कांग्रेस के टाइम में भी बहुत ऐसे स्कूल थे जिनका मुकाबला आज भी नहीं हो पाता। इस सरकार ने आकर बहुत मूलभूत परिवर्तन करने की कोशिश की है। वहीँ कांग्रेस द्वारा महिपाल ढांडा पर कंट्रोल रखने की बात पर ढांडा ने कहा हम तथ्यों पर बात करते हैं। कंट्रोल कैसे कर लेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)