हुड्डा की CM के बयान पर प्रतिक्रिया, बोले- खट्टर साहब का क्या कसूर उनकी कोई बेटी ही नहीं

11/24/2017 2:00:43 PM

चंडीगढ़(बंसल):पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है जिसमें खट्टर ने कहा था कि हुड्डा को पैसे और प्लाट के अलावा कुछ नजर नहीं आता। हुड्डा ने मानुषी छिल्लर को खिलाडिय़ों की तर्ज पर प्लाट व राशि देने की मांग की थी। हुड्डा ने कहा कि खट्टर का यह कथन बौखलाहट भरा है। उन्होंने कहा कि मैंने तो मानुषी को खिलाड़ी के बराबर सम्मान देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक को नौकरी व उनकी माता का प्रोमोशन न होना सरकार की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों का सम्मान करे, अपमान नहीं। 

उन्होंने खट्टर की प्रति तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि खट्टर साहब का क्या कसूर जो उनकी बेटी नहीं है।  हुड्डा ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने में विफल साबित हुई है। जेलों में मोबाइल फोन मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार व पुलिस तो जेलों में मोबाइल रोक नहीं पाई, तो अब जैमर ही रोकेंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल व चोरी से जेलों में जाने वाला समान जैमर से नहीं रुक सकता। उन्होंने यह भी कहा कि मिलीभगत के बिना जेलों में मोबाइल जा ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि अगर जैमर ने ही सब कुछ करना है तो फिर इतनी पुलिस भर्ती करने का क्या फायदा है।