अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल खत्म होते ही मंडी में गेहूं की आवक हुई तेज

4/10/2021 5:13:52 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): पिछले तीन दिनों से चली आ रही आढ़तियों की हड़ताल देर शाम खत्म होने के बाद गोहाना अनाज मंडी में गेहू की आवक तेज हो गई। जिसके चलते मंडी व मंडी के बाहर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मंडी में अभी तक 3 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं पहुंच चुका है और आज एक लाख क्विंटल और गेहूं आने की उम्मीद जताई जा रही है। 

गेहूं की आवक तेज होने से मंडी प्रशासन ने भी मंडी में एक साथ दो स्थानों पर गेहूं की खरीद शुरू करवानी पड़ी ताकि फसल लेकर आने वाले किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों का कहना है कि मंडी में इस समय फसल को उतारने के लिए स्थान नहीं बचा है, जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

Content Writer

Shivam