गेहूं से भरे ट्रक को मार्किट कमेटी ने किया काबू, निकली 346 क्विंटल गेहूं

4/16/2021 11:39:52 AM

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के सिम्बलवाला रोड स्थित सतीश कुमार राधेश्याम फर्म के गोदाम में यूपी से सस्ती रेट में गेहूं लाकर टोहाना में बेचने के लिए लाने का मामला सामने आया है जिसकी सूचना पाकर मार्केट कमेटी की टीम ने गोदाम को सील करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस भी जांच में जुट गई है। मार्केट कमेटी के अधिकारी के अनुसार पकड़ी गई गेहूं लगभग 346 क्विंटल है जिसके लिए उपक्रम को नोटिस देकर कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी अनुसार दोपहर करीबन 4:00 बजे के लगभग मार्केट कमेटी की टीम के सचिव सतबीर सिंह के पास सूचना पहुंची कि सिंबल वाला रोड पर सतीश कुमार के गोदाम में यूपी से गेहूं लाकर ट्रालियों में भरा जा रहा है जिसे मंडी में लाकर बेचा जाएगा। इस सूचना पर मार्केट कमेटी सचिव सतवीर सिंह, डीएफएससी कार्यालय से इंस्पेक्टर आशीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि गेहूं को ट्रालियों में डाला जा रहा था जिसके बाद सूचना चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने एएसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मार्केट कमेटी सचिव ने आगे बढ़ाते हुए गोदाम को सील कर दिया है तथा सतीश कुमार राधेश्याम की फर्म को नोटिस जारी कर दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana