गेहूं की फांस जलाने वाले हो जाएं सावधान, मोबाइल ऐप से पकड़े जाएंगे तुरन्त

4/7/2018 3:25:32 PM

हिसार(ब्यूरो): हरियाणा में गेहूं की फांस जलाने वाले अब सावधान हो जाएं। क्योकि अब उन्हें पकड़ने के लिए मोबाइल ऐप उनकी सहायता करेगा। इस मोबाइल ऐप के जरिए आग की लोकेशन एरिया के संबंधित अधिकारी के पास पहुंच जाएगी।

जानकारी के अनुसार हरियाणा रिमोट साइंस एप्लीकेशन सेंटर गेहूं के फानों को जलाने वालों को पकड़ने के लिए अमेरिका के सैटेलाइट श्योमी से डाटा लेता है। दरअसल, हरसैक ने एक मोबाइल ऐप तैयार किया है। जिसे एक्टिव फायर लोकेशन का नाम दिया गया है। 

इसके जरिए कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आग की फोटो भेजता है तो उस एरिया की लोकेशन तुरन्त पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी के पास पहुंच जाएगी। वहीं, फांस जलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया है। 2 एकड़ फांस जलाने पर 2500 का जुर्माना, 2 से 5 एकड़ जलाने पर 5000 और इससे अधिक जलाने पर 15,000 का जुर्माना लगाया गया है।

Rakhi Yadav