सरपंच की वोट देने के लिए पूछा तो चचेरे भाई ने पत्थर से किया हमला, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 03:32 PM (IST)

रोहतक : हरियाणा में सरपंच के चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है लेकिन घरोंठी के कांग्रेस के पूर्व जनरल सैक्रेटरी ने चचेरे भाई से वोट देने को लेकर पूछा तो उसने पत्थर से हमला कर दिया।  इस दौरान चचेरे भाई ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ईंट से हमला किया।  हमले के दौरान गेट का शीशा व काफी सामान भी टूट गया। पुलिस ने शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कांग्रेस के पूर्व जनरल सैक्रे टरी विक्रम सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसके चचेरे भाई गौरव ने करीब 3 साल पहले भी झगड़ा किया था। दीपावली पर रात के समय गौरव घर पर आया और पत्थरबाजी करने लग गया जिसके कारण गेट का शीशा भी टूट गया।  आरोपी ने बाहर खड़ा होकर कांच की बोतल भी घर के अंदर फैंक दी, अगर कोई खड़ा होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

 सुबह के समय घूमने के लिए जा रहा था उसी समय भाई ने जान से मारने की नीयत से ईंट से हमला किया। हमले के दौरान लगी चोट के कारण राहगीरों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल से आकर पुलिस को शिकायत दे दी थी। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static