जब झज्जर में हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

4/4/2020 4:47:06 PM

झज्जर(प्रवीण): प्राकृति आपदा के दौर से गुजर रहे हालात में अपनी जान-जोखिम में डालकर आमजन का ख्याल रख रहे स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी व पुलिस कर्मचारी इन दिनों कोरोना योद्धाओं की भूमिका अदा कर रहे है। ऐसे में वह लोग सम्मान के भी अधिकारी है। शनिवार को ऐसे ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए लोग घरों को छोडक़र सडक़ों पर निकले और फूलमालाएं पहना कर सम्मान किया।

झज्जर के अम्बेड़कर चौक पर निर्माण सेवा समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख इन सभी का सम्मान किया। समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों व पुलिस कर्मियों का सम्मान कर उनकी हौसलाफजाई की।

समिति के सदस्यों का कहना था कि इस प्राकृतिक आपदा के समय हमारे देश में स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी ऐसे तीन अंग है जोकि इस महामारी से लडऩे के लिए मजबूती के साथ काम कर रहे है। यहीं वजह थी कि समिति के लोगों ने ऐसे कोरोना योद्धाओं की हौसलाफजाई के लिए सम्मान करने का फैसला लिया।  

Edited By

vinod kumar