जब हरियाणा जल रहा था, तब कहां थे मौकापरस्त नेता : सैनी

3/24/2019 10:44:24 AM

कुरुक्षेत्र (धमीजा): लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो एवं कुरुक्षेत्र के निवर्तमान सांसद राजकुमार सैनी ने सत्तारुढ़ भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब दलित, शोषित, वंचित और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों का हनन हो रहा था, आरक्षण के नाम पर हरियाणा को जलाया जा रहा था, तब भाजपा, इनैलो व कांग्रेस के नेता कहां थे। अब ऐसे मौकापरस्त नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है। सैनी थानेसर विधानसभा क्षेत्र के गांव रतगल और देवीदासपुरा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों के दौरान हरियाणा में न केवल जातिवाद का जहर घोला गया, बल्कि राजनीतिक हितों की पुर्ति के लिए इस प्रदेश को जातिवाद के नाम बांट दिया है।

 उन्होंने कहा कि एक जाति विशेष के लोगों का सत्ता पर सीधा कब्जा रहा है। इसके बावजूद अपने हितों के लिए हरियाणा को जलाना कहां का न्याय है। उन्होंने लोगों को मौकापरस्त नेताओं के विरुद्ध लामबंद होने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब दलितों, शोषितों और पिछड़ों को एकजुट होना पड़ेगा। राजकुमार सैनी ने कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बाद कहा कि वह चुनाव लडऩे के बारे में जल्द ही फैसला करेंगे।

kamal