''ये सरकार किस काम की जब मंत्रियों की नहीं सुनती'', सुनैना चौटाला ने सीएम सैनी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 07:54 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : इनैलो नेता सुनैना चौटाला ने बजट और बडोली के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा है। सुनैना चौटाला ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है वो सिर्फ एक डकोसला है। आमजन या गरीब को इसमें कोई राहत नहीं दी गई। बजट में किसानों के बारे में या फिर महिलाओं के बारे मे कोई भी राहत नहीं है। वहीं बडोली पर बोलते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

अब तो विज ने भी मांगा बडोली का इस्तीफा- सुनैना

जींद पहुंची चौटाला ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर संगीन आरोप लगे हैं। ज़ब तक केस की तहकीकात पूरी नहीं हो जाती, तब तक मोहन लाल बड़ोली को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अब तो उन्हीं की पार्टी के अनिल विज भी इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। सुनैना ने कहा, बीजेपी के नेता अनिल विज अपने ही सरकार के खिलाफ बोलते नजर आ रहे है मंत्री कहते है कि हमारी कोई सुनता नहीं तो फिर ऐसी सरकार का क्या फायदा ज़ब अपने मंत्रियों की ही अनदेखी हो।

नेता एक थाली के चट्टे-बट्टे- सुनैना

वहीं दिल्ली चुनाव में बोलते हुए उन्होनें कहा कि बाकी सभी पार्टी के नेता लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। आमजन के लिए ये पार्टी कोई काम नहीं करती हैं। नगर निकाय चुनाव मे इनेलो पार्टी अच्छी भूमिका निभाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static