जब मुख्यमंत्री जींद के गांव ईंटल में अचानक रुके...गांव वालों सेसमस्याओं पर चर्चा की, बुज़ुर्गों का जाना हालचाल

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 05:58 PM (IST)

चंडीगढ(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज राखीगढ़ी जाते समय जींद ज़िले के गांव ईंटल में अचानक रुके और गांव वालों से सीधे बातचीत की। गांव में मुख्यमंत्री का अचानक रुकना गांव वालों के लिए एक अच्छा अनुभव रहा। गांव में मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद गांव वालों से खेती समेत लोकल मुद्दों पर चर्चा की और बुज़ुर्गों का हालचाल जाना।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने हुक्का पी रहे गांव वालों के बीच कुछ समय बिताया। उन्होंने गांव की ज़िंदगी की सादगी और आपसी भाईचारे की भावना की तारीफ़ की और कहा कि गांवों की यही भावना हरियाणा की असली ताकत है।

गांव वालों ने मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव शेयर किए और इलाके की कुछ लोकल समस्याओं के बारे में संक्षेप में बताया, जिन्हें मुख्यमंत्री ने ध्यान से सुना और उन्हें सही कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के पूरे विकास के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि एक ज़िम्मेदार और जवाबदेह सरकार में, भलाई की योजनाओं को अच्छे से लागू करने और जनता की समस्याओं को समय पर हल करने के लिए नागरिकों से सीधा संपर्क ज़रूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static