लॉकडाउनः नाके पर पुलिस ने रोका तो दी 'जज' से बात करवाने की धमकी, कटा 24,500 का चालान

4/28/2020 10:36:29 AM

पानीपत(सचिन)- जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है वहीं लॉक डाउन होने के बावजूद लोग अपनी हकरतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसे ही मामला सामेने आया है पानीपत से जहां लॉकडाउन में घूमते हुए संजय चाैक पर पुलिस काे धौंस दिखा रहे एक युवक की बाइक का पुलिस ने 24500 रुपए का चालान काटा है। उसके पास काेई कागजात नहीं थे, इसलिए बाइक काे भी इम्पाउंड कर दिया। 

रविवार दाेपहर करीब 1 बजे एक युवक जाटल राेड की तरफ से आया। पुलिस ने नाका पर उसकाे राेका ताे उसने बाइक नहीं राेकी। करीब 20 फुट दूर खड़े एक जवान ने उसे राेक लिया। तब युवक चिल्लाते हुए धौंस दिखाने लगा। जज से बात कराने की धमकी देने लगा। तब पुल के नीचे खड़े बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी विकास भी पहुंच गए और युवक से बाइक के कागजात मांगे वह काेई कागजात पेश नहीं कर पाया। प्रभारी ने बताया कि बाइक का 24,500 रुपए का चालान काटा है। बाइक काे इम्पाउंड कर दिया है। इसके बाद युवक पैदल ही सनाैली राेड की तरफ चला गया।

Isha