छापेमारी खत्म होने पर बोले बिश्नाई- मैं भाजपा से ना कभी डरा और ना डरूंगा

7/27/2019 9:53:19 PM

हिसार(ब्यूरो): हरियाणा कांग्रेस दल के विधायक कुलदीप बिश्नाई के घर आयकर विभाग ने मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक डेरा डाले रखा। इन चार दिनों में कुलदीप बिश्नोई के आवास, शोरूम, फार्म हाउस से लेकर घर के मेनहॉल तक छान मारे। वहीं दिल्ली स्थित बिश्नोई के फार्म हाउस पर छानबीन की। वहीं आज कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर पर इस छापेमारी को लेकर शायराना अंदाज में भाजपा पर तंज कसा।

उन्होने लिखा, ''जिस प्रकार से भाजपा ने राजनीतिक द्वेस से मुझे और मेरे परिवार को 4 दिन तक प्रताडि़त करने का प्रयास किया, यह उनकी छोटी सोच है।यहाँ तक कि मेरी बूढ़ी और बीमार माँ को भी नहीं बक्षा।मैंने हमेशा ईमानदारी और सिद्धांतों का जीवन जिया है। ना मैं भाजपा से कभी डरा और ना डरूँगा। "फूँक मार कर भुजाने की बहुत नाकाम कोशिश थी वो, अरे हम वो चिराग़ हैं जिसे आँधियों ने पाला है।"



दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''पिछले चार दिनों से हमारे लिए चिंतित रहे मेरे प्यारे साथियों आपका दिल से आभार। आपका यह प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। मैं भाजपा से नहीं डरता, बस आप मेरा साथ मत छोड़ना।"

Shivam