दुकानदार ने नौकर का कर दिया बुरा हाल, इतना पीटा की आंखों की गई रोशनी... बस ये थी वजह
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:56 AM (IST)

जींद: स्थानीय बस स्टैंड के पास स्थित एक मिठाई की दुकान के संचालक ने अपने नौकर की मजदूरी देने की बजाय उसके साथ मारपीट की। अमरावली खेड़ा गांव के अनिल ने पुलिस को बताया कि वह करीब अढ़ाई महीने से बस स्टैंड के पास एक मिठाई की दुकान पर काम कर रहा था। दुकानदार गौरव ने शुरूआत में एक महीना के 12,000 रुपए दिए। उसके बाद अगले महीने गौरव 9000 रुपए देने लगा।
उसने 15 दिन काम कर नौकरी छोड़ दी। 1 मार्च को वह दुकान पर 15 दिन के 4500 रुपए लेने के लिए गया तो गौरव ने कहा कि उसे कोई पैसे नहीं देने हैं। पैसों के लेन-देन में उनकी बहस हो गई तो गौरव ने उसे नीचे गिराकर पिटना शुरू कर दिया व वह बेहोश हो गया।
गौरव ने उसकी आंख पर कुछ मारा। होश आने पर यह आपने घर अमरावली चला गया। परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जींद लाए जहां उसकी आंख पर ज्यादा चोटें होने के कारण उसे इलाज के लिए पी. जी. आई. रोहतक रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस को अब चिकित्सकों की राय हासिल हुई है कि पीड़ित का अऑप्रेशन करने के बाद भी उसकी आंखों की रोशनी वापस नहीं आ पाएगी। सिविल लाइन थाना पुलिस में गौरव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।