जब मतदाताओं को बैलेट पेपर देखने के लिए करनी पड़ी थी मशक्कत

4/10/2019 12:40:42 PM

भिवानी (मोटू): पहले भिवानी और अब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट होने के अलावा एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किए हुए है। इस सीट पर 1989 में हुए लोकसभा चुनावों में रिकार्ड 122 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि उस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सी.एम. स्वर्गीय बंसीलाल ने निवर्तमान सांसद और जनता दल प्रत्याशी धर्मबीर को पौने 2 लाख से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की थी। उस चुनाव की खास बात यह थी कि उसमें धर्मबीर को छोड़ रिकार्ड 120 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 

यहां बता दें कि पहले भिवानी और अब भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट को पूर्व सी.एम. बंसीलाल का गढ़ माना जाता है। इसके बावजूद इस सीट पर एक बार बंसीलाल, 2 बार उनके बेटे सुरेंद्र सिंह और एक बार सुरेंद्र सिंह की बेटी श्रुति चौधरी चुनाव हार चुकी है। इसके बावजूद इस सीट पर अब तक हुए 11 बार के लोकसभा चुनाव में 3 बार बंसीलाल, 2 बार उनके बेटे सुरेंद्र सिंह, एक बार सुरेंद्र सिंह की बेटी श्रुति चौधरी तो एक बार बंसीलाल की पार्टी हविपा के उम्मीदवार जंगबीर सिंह चुनाव जीत चुके हैं। इसलिए इस सीट से अब तक 11 में से 7 बार बंसीलाल परिवार या उनकी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। 
 

Shivam