हरियाणा में कब खुलेंगे कॉलेज-यूनिवर्सिटी हुआ साफ, सरकार ने लिया फैसला

5/6/2020 8:33:46 AM

गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल-कॉलेज-यूनिवर्सिटी को बंद हैं। इसी बीच यह भी चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर शिक्षण संस्थाएं कब खुलेंगी। अब इस पर असमंजस थोड़ी बहुत दूर होती दिख रही है। फैसला लिया गया है कि नए सत्र 2020-2021 की शुरुआत एक अगस्त से होगी। सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कई स्तर पर हुई और उसके बाद फैसला लिया गया है।

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूजा खुल्लर के अनुसार, काफी समय से उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद अब सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को आगामी सत्र को लेकर फाइनल शीट दे दी गई है। इस शीट के आधार पर आगे कार्य किए जाएंगे। आगामी सत्र में द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं की शुरुआत एक अगस्त से होगी। प्रथम वर्ष की कक्षाओं की शुरुआत एक सितंबर से शुरू होगी। वहीं पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं एक जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक ली जाएंगी। दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 27 जनवरी से 25 मई तक लगेंगी और इनकी परीक्षाएं 26 मई से 25 जून 2021 तक ली जाएंगी। गर्मी की छुट्टियां एक जुलाई से 30 जुलाई तक होंगी। लॉकडाउन के चलते 16 मार्च से वर्तमान सत्र की कक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार 21 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके बाद नए सत्र से पहले सेमेस्टर की कक्षाएं चार माह की होंगी, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की कक्षाएं आगामी सेमेस्टर में पांच माह के लिए लगाई जाएंगी। इसमें सरकारी छुट्टियों में भी कटौती की जाएगी ताकि अधिक से अधिक समय विद्यार्थियों की कक्षाओं को दिया जा सके। इस बात से साफ है कि आने वाले वक्त में कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोली जाएंगी लेकिन एक पेंच अभी भी अटका हुआ है। अगर आने वाले वक्त में कोरोना संक्रमण नहीं रोका तो सभी कक्षाएं अभी की तरह ऑनलाइन ही चलेगी यानी कॉलेज आदि छात्र नहीं जाएंगे।

Shivam