आखिरकार कब खुलेगा अकील अख्तर मौत मामले का राज, CBI ने पूर्व DGP सहित 4 के खिलाफ दर्ज किया केस

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:12 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, मलेरकोटला से तीन बार की विधायक व पूर्व मंत्री रही उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी एवं पुत्रवधु के खिलाफ अकील अख्तर की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इनके खिलाफ सीबीआई ने हत्या एवं आपराधिक साजिश रचने की धारा के तहत एफआइआर दर्ज की है।

बता दें कि 16 अक्टूबर की देर रात पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 स्थित उनकी कोठी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज की वजह से मौत हुई। सहारनपुर में अंतिम संस्कार किया गया था। अंतिम संस्कार के बाद एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो 27 अगस्त का बताया गया था। 

वीडियो में अकील यह कहते दिखाई दिए कि परिवार के लोग उसे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं। उसने यह भी आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी के उसके पिता के साथ अवैध संबंध हैं। इस बारे में जब से उसको पता चला है तो पूरा परिवार उसको रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा है। इसी वीडियो को आधार बनाते हुए पूर्व डीजीपी के पड़ोसी शमशुद्दीन चौधरी ने पुलिस को शिकायत दी थी। अब तक पंचकूला पुलिस द्वारा गठित एसआईटी इस मामले की जांच कर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static