अब 'रॉ' लगाएगी पता, कहां है राम रहीम की हनीप्रीत

9/12/2017 11:22:43 AM

सिरसा:डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को तलाशने के लिए हरियाणा सरकार ने अब देश की इंटरनेशनल खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ (रिसर्च एंड एनैलिसिस विंग) की मदद मांगी है। जानकारी के मुताबिक रॉ का नेटवर्क दुनिया के  अधिकतर देशों में फैला हुआ है। इतना ही नहीं, हरियाणा पुलिस ने नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा है। उन्होंने (नेपाल) ने हरियाणा पुलिस को मदद पूरा भरोसा दिलाया है। 

हनीप्रीत की तलाश के लिए खुफिया एजेंसियां अलर्ट 
नेपाल पुलिस ने खुफिया एजेंसियों को हनीप्रीत की तलाश के लिए अलर्ट भी कर दिया है। हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में फिलहाल इस थ्योरी पर भी काम कर रही है कि हनीप्रीत यूपी के लखीमपुर खीरी इलाके से नेपाल में प्रवेश कर गई है। बार्डर पर मिली पंजाब नंबर की लग्जरी गाड़ी और वहां एक रिक्शा चालक का यह बयान कि उसने एक महिला और 2 पुरुषों को नेपाल बार्डर की ओर जाते देखा है, से इस संभावना को बल मिल रहा है।

खुफिया एजेंसियों के अनुसार राजदार होने की वजह से हनीप्रीत को डेरा तंत्र से जान का भी खतरा है। हरियाणा पुलिस के डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि हनीप्रीत की तलाश के लिए अब कई बड़ी एजेंसियों से भी संपर्क किया गया है।