Haryana की नायब सैनी सरकार में कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री? यहां पढ़ें संभावित नाम-सूत्र

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 01:34 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। आज नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर-5 दशहरा ग्राउंड में होने जा रहा है। इस समारोह में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। सूत्रों की मानें तो नायब सिंह सैनी के सहित राज्य के 14 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 

जानें कौन-कौन विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ?

हरियाणा की नई बीजेपी सरकार में अनिल विज, कष्ण लाल पंवार, राव नरवीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह, रणबीर गंगवास कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, आरती राव, राजेश नागर, गौरव गौतम को मंत्री बनाया जा सकता है। अब देखना यह है कि बीजेपी अंतिम वक्त पर कोई चौंकाने वाले नाम शामिल करती है या फिर जो नाम चर्चा में है, उन्हें ही शपथ लेने का मौका मिलता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static