सप्लाई ठीक करते समय लाइन में अाया करंट, झुलस कर नीचे गिरे कर्मी की मौत

9/4/2018 6:59:32 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में एक बार फिर से बिजली विभाग की लापरवाही सामने अाई है, जिसका खामियाजा एक कर्मचारी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। घटना इलाका सेक्टर-7 की है, जहां बिजली ठीक करने के दौरान अचानक लाइन में करंट अा गया। इस दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के अारोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

जानकारी के अनुसार मृतक सोनीपत के गांव हरसाना का निवासी राजेश था। जिसकी सप्लाई ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि राजेश को कोई किट उपलब्ध नहीं करवाई गई। उसे बिना सुविधा के ही लाइन पर चढ़ा दिया गया, जिसके चलते उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग के एसडीओ ओर जेई पर लापरवाही का अारोप लगाया है।

वहीं सदर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेक्टर 7 में बिजली की लाइन ठीक करने के दौरान एक कर्मचारी को करंट लग गया है, मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Deepak Paul