सावधान: कोरोना से संबंधित आधारहीन समाचार प्रसारित व प्रचारित करने वालों पर रखी जा रही नजर

5/23/2021 12:59:19 PM

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा में सूचना जन संपर्क  भाषा विभाग द्वारा जिला स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं, जो कोरोना से संबंधित आधारहीन समाचार प्रसारित व प्रचारित करने वालों पर नजर रखेंगे। और ऐसे लोगों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यमुनानगर के डीआईपीआरओ हरदीप सिंह ने बताया कि महामारी के दौरान कुछ शरारती तत्व आधारहीन समाचार प्रसारित व प्रचारित करते हैं, जिससे जनता में गलत संदेश जाता है। |

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जन संपर्क भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल ने पूरे प्रदेश के लिए संदेश जारी किए हैं कि ऐसे समाचार पत्रों एवं ग्रुपों पर नजर रखी जाए। अगर कोई ऐसा करता है तो उसका खंडन करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए ।उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो इस पर बराबर नजर रखे हुए हैं।

Content Writer

Isha