आईपीएल मैच पर रोजाना करोड़ो रुपए सट्टा लगाने वालों की खैर नहीं, जल्द हो सकती है कार्यवाही

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 11:08 AM (IST)

 

टोहाना(सुशील): आईपीएल क्रिकेट मैच पर रोजाना करोड़ो रुपए का क्रिकेट सट्टा खेला जाता है, आईपीएल के आधे से अधिक मैच बीत जाने के बाद भी पुलिस की कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। सूत्रों की माने तों टोहाना के मुख्य रतिया रोड, वाल्मीकि चौक, चंडीगढ़ रोड व रेलवे रोड पर ज्यादातर जगहों पर क्रिकेट बुकीज शाम के 6 बजने के बाद बैठना शुरू हो जाते है जो क्रिकेट हर एक गेंद पर लाखो रुपए का सट्टा लगाते है।

कुछ दिन पहले शहर पुलिस द्वारा न्यू प्रभाकर कलोनी मे छापेमारी की थी लेकिन पुलिस के हाथ खाली रह गए थे वही फतेहाबाद पुलिस ने आईपीएल पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी भी की है। अब देखना होगा कि टोहाना पुलिस आईपीएल पर लगने वाले करोड़ो के सट्टे के इस काले कारोबार पर कब तक कार्यवाही करती है या पूरा आईपीएल ऐसे ही निकल जाएगा। इस बारे मे डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि उनके द्वारा अलग अलग टीम कार्यवाही के लिए गठित की गई है जो जल्द बडी कार्यवाही कर सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static