आजादी दिलवाने वालों को भूलना नहीं चाहिए: ज्ञान चंद गुप्ता

8/15/2020 12:58:05 PM

अंबाला(अमन): 74वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अंबाला में विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने पारम्परिक तरीके से ध्वजारोहण किया और सलामी ली । अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना के चलते कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम तो नहीं हुए लेकिन देश भक्ति गीत और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बच्चों ने प्रस्तुतियां दी।

कोरोना के चलते कार्यक्रम अलग रंग में दिखा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस की टुकड़ियां पूरी तरह स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करती हुई नजर आई और पुलिस की टुकड़ियों ने मास्क पहनकर परेड में हिस्सा लिया। कार्यक्रम मेंं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए विधानसभा स्पीकर ने देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा हमे आजादी दिलवाने वालो को भूलना नही चाहिए । आजादी की लड़ाई भी अंबाला से ही शुरू हुई थी । उन्होंने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया और कहा भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ा है । हरियाणा का रिकवरी रेट भी बेहतर है ।

Isha