कौन अधिकारी संभालेगा टाउन कंट्री प्लानिंग की कमान

5/26/2018 7:25:25 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा के प्रशासकिन गलियारों में आजकल एक ही बात ही चर्चा रहती है कि टाउन कंट्री प्लानिंग की कमान अब कौन अधिकारी संभालेगा। विभाग के मौजूदा वित्तायुक्त अरुण गुप्ता जून माह के पहले दिन चंडीगढ़ गृह सचिव का कार्यभार संभालेंगे। ऐसे में महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस महकमें की कमान सरकार अपने किसी विश्वस्त अधिकारी को ही सौंपेगी।

प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद अरूण गुप्ता पहले उक्त विभाग के निदेशक थे और बाद में पदोन्नति के बाद उन्हें इसी विभाग का वित्तायुक्त नियुक्त कर दिया गया था। कई अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं उनमें अनुराग रस्तोगी, ए.के.सिंह, आलोक निगम तथा राजा शेखर वुडरू शामिल हैं।

सूत्रों की माने तो अभी तक सी.एम. कार्यालय यह तय नहीं कर पाया है कि किस अधिकारी को यह विभाग सौंपा जाए। टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक के.मार्कंड पांडुरंग को भी तबदील किए जाने की चर्चा है। चंडीगढ़ के मौजूदा गृह सचिव अनुराग अग्रवाल 31 मई को हरियाणा को अपनी सेवाएं सौंप देंगे, ऐसे में उन्हें भी किसी विभाग में नियुक्त किया जाएगा। 

 

 

 
 

Rakhi Yadav