ठंड में भी हाफ टी-शर्ट क्यों पहनते हैं राहुल गांधी ? रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताई बड़ी वजह

1/20/2023 5:17:47 PM

कैथल(जयपाल) : कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा वैसे तो कई मायनों में खास है, लेकिन राहुल गांधी का हाफ टी-शर्ट लुक भी इस पूरी यात्रा में चर्चा का विषय बना रहा। सत्ताधारी सरकार में बैठे नेता भी राहुल की हाफ टी-शर्ट को देखकर कई बार सवाल पूछ चुके हैं कि, आखिर राहुल को ठंड क्यों नहीं लगती। जम्मू में एंट्री के बाद बारिश के चलते राहुल गांधी कुछ समय के लिए जैकेट पहने हुए जरूर नजर आए। वहीं कुछ देर बाद ही राहुल अपने पुराने अवतार में आ गए। इस बीच राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल की हाफ टी-शर्ट को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि आखिर कंपकंपाने वाली ठंड में भी राहुल हाफ टी-शर्ट क्यों पहन रहे हैं।

 

मध्य प्रदेश की तीन बेटियों को देखकर गर्म कपड़ा नहीं पहनने का लिया संकल्प

 

सुरजेवाला ने बताया कि मध्य प्रदेश के गांव में राहुल गांधी ने तीन बेटियों को सर्दी से ठिठुरते हुए देखा था। उस दिन राहुल ने संकल्प लिया था कि जब तक उनकी हड्डियों में भी उसी प्रकार की ठंड नहीं निकलती, तब तक वे गर्म कपड़े नहीं पहनेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि राहुल ने सर्दी को सहने का निर्णय इसलिए लिया, ताकि वे पीड़ा को सहन कर सकें जो देश की आधी से भी ज्यादा आबादी सहन करती है। सुरजेवाला ने कहा कि राहुल ने इस संकल्प को कन्याकुमारी के कश्मीर तक निभाया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि राहुल की लड़ाई सर्दी से नहीं है, बल्कि वे गरीब लोगों की पीड़ो को महसूस करना चाहते हैं। राहुल उन लोगों के दर्द को महसूस करना चाहते हैं, जिनके पास पहनने और बिछाने के लिए कपड़े नहीं हैं। गरीब की पीड़ा को महसूस करने के बाद ही इसका समाधान निकाला जा सकता है।

 

पहलवानों के आरोपों की जांच सिटिंग जज से करवाए सरकार : सुरजेवाला

 

दरअसल कांग्रेस सांसद अपने पिता स्वर्गीय शमशेर सिंह सुरजेवाला की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित एक प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए कैथल पहुंचे थे। इस दौरान सुरजेवाला ने दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे देश के पहलवानों का समर्थन करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस और किसी जांच एजेंसी की बजाय सीटिंग जज से करवाई जाए। इसी के साथ भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए और उनके खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ का मामला दर्ज होना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी के दबाव में खेल मंत्री जानबूझकर कुश्ती संघ के प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे, जबकि खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप बहुत गंभीर है। सरकार को तुरंत इस मामले में पहलवानों की मांग मानते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

 

Content Writer

Gourav Chouhan