लॉकडाऊन में शराब तस्करों की बल्ले-बल्ले क्यों हो जाती है : दीपेंद्र हुड्डा

5/12/2021 8:23:34 AM

चंडीगढ़ : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश में लॉकडाऊन के बावजूद हो रही शराब तस्करी पर हैरानी जताते हुए कहा कि सरकार बताए कि लॉकडाऊन में ही शराब तस्करों की बल्ले-बल्ले क्यों हो जाती है। उन्होंने कहा कि बोंदकलां पुलिस ने बीते दिनों शराब की 290 तथा फतेहाबाद की भूना पुलिस ने 340 शराब की जो पेटियां बरामद की, वो शराब कहां से निकली इसका पता लगाने से भी ज्यादा जरूरी ये पता लगाना है कि शराब तस्करों को किसका संरक्षण मिला हुआ है। किसके संरक्षण में शराब तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है।

पूरा प्रदेश पिछले साल भी लॉकडाऊन के दौरान हुए शराब घोटाले का गवाह है। जब पूरी दुनिया कोरोना की पहली लहर से लड़ाई लड़ रही थी तब लॉकडाऊन में ठेके बंद रहते हुए भी हरियाणा में धड़ल्ले से शराब बिकी और हजारों करोड़ रुपए की अवैध कमाई की गई। सरकार बताए कि गत वर्ष लॉकडाऊन के दौरान शराब घोटाला करने वालों पर क्या कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा पूरे हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर ने व्यापक तबाही मचाई है। एक तरफ तो हांसी से वैंटीलेटर खाली पड़े होने की खबरें सामने आ रही हैं और दूसरी तरफ वैंटीलेटर के अभाव में लोग दम तोडऩे को मजबूर हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल किया कि आखिर सरकार कोरोना संकट से जूझ रहे मरीजों के जीवन से कब तक इस तरह खिलवाड़ करती रहेगी?

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana