ट्रेन का इंतजार करने वाले अब नहीं होंगे बोर, मिलेगी ये सुविधा

8/11/2017 3:50:35 PM

करनाल(कमल मिड्ढा):ट्रेन में सफर करने वाले यात्री जो रेलवे स्टेशन पर घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार करते बोर होते थे, अब फ्री वाई फाई सेवा का लुफ्त उठा सकेंगे। रेलटेल कंपनी की अौर से करनाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा दी जा रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले केंद्र में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड की टीम के कुछ सदस्यों को करनाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की समस्या जानने के लिए भेजा था। 

जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर कुछ खामियां भी पाई गई थी और उनके सुधार करने के निर्देश दिए गए थे। तभी रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने इस रेलवे स्टेशन को जल्द ही अंतर राष्ट्रीय लेवल का एक स्टेशन बनाने की बात कही थी। जिसकी शुरुआत फ्री वाई फाई से की है। 

यात्री फ्री नेट सेवा एक मोबाइल पर आधा घंटे तक यूज कर सकते हैं। यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेलवे स्टेशन की तरफ एक और अच्छा कदम लोगों को आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा। वहीं रेलवे स्टेशन पर सफाई के भी पहले  अच्छे इंतजाम किए हुए हैं और लोग भी इसकी सराहना कर रहे हैं।