अब प्रदेश में विधुरों को भी मिलेगी पेंशन

3/8/2018 10:23:50 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरकार विधवाओं की तर्ज पर विधुर पेंशन योजना भी लागू करेगी। यह मामला वित्त विभाग के पास विचाराधीन है। प्रश्नकाल के दौरान निर्दलीय विधायक रविंद्र मछरौली ने विधुर पैंशन शुरू करने के प्रश्न पर कहा कि 45 वर्ष से अधिक के विधुर, जिनके बच्चे हैं और उन्होंने पुन: विवाह नहीं किया है, उनको विधुर पेंशन दी जाएगी।