आखिर क्यों पत्नी ने उजाड़ दिया अपना ही सुहाग, खबर पढ़ कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:21 AM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने अपने पति की प्रेमी से हत्या करवा दी। पुलिस द्वारा इस मामले में मृतक की पत्नी व एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। 

मृतक जसवीर की फाइल फोटो

PunjabKesari

एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि शनिवार को झज्जर शहर की सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले उत्तर प्रदेश निवासी जसबीर नामक एक व्यक्ति की चोट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था, जिसका शव रेवाड़ी रोड स्थित बल्लू वाली कुई पार्क में मिला था। पुलिस द्वारा इस मामले में मृतक जसबीर के भाई चुन्नी लाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। पुलिस कमिश्नर राजश्री सिंह के आदेश अनुसार झज्जर सिटी थाने की टीम ने इस मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

आरोपी हरिओम निवासी उत्तर प्रदेश ने पहले जसबीर को शराब पिलाई फिर उसके बाद चोट मार कर और गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया और अदालत द्वारा साजिशकर्ता मृतक की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि आरोपी हरिओम को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा गया है। मृतक की पत्नी और आरोपी हरिओम द्वारा प्रेम संबंध को लेकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static