अजब गजब: पासपोर्ट में दूसरी महिला को दिखाया पत्नी, महिला बोली- वो शादीशुदा और 2 बच्चों का बाप

2/4/2024 2:38:23 PM

इसराना: एक महिला ने बिजावा गांव के निवासी और खुद को सीए बताने वाले युवक पर पासपोर्ट में उसे अपनी पत्नी दर्शाने का आरोप लगाया है। महिला की शादी उस युवक से कभी हुई ही नहीं थी। युवक पहले से शादीशुदा है। पीड़िता ने गांव के नंबरदार, चौकीदार व पासपोर्ट जांच अधिकारी पर मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पानीपत वासी महिला ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि बिजावा वासी विकास कुमार पानीपत में सीए का काम करता है। उसकी उससे जान पहचान थी। इसी का फायदा उठा कर विकास कुमार ने उसकी बिना सहमति व बिना जानकारी के अपने पासपोर्ट में उसका नाम पत्नी के तौर पर दिखा दिया। उसकी विकास कुमार से कभी शादी नहीं हुई। विकास पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है।

विकास कुमार ने गांव के नंबरदार, चौकीदार व संबंधित पासपोर्ट जांच अधिकारी की मिलीभगत से उसके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विकास कुमार वासी बिजावा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   

Content Writer

Isha