हिसार एयरपोर्ट परिसर में मिल रहे हैं वन्य जीव, 6 और आए पकड़ में

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 08:46 AM (IST)

हिसार: महाराजा अग्रसैन एयरपोर्ट हिसार पर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दरि को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एयरपोर्ट के पास विशाल रैली को लेकर पंडाल बनाया जा रहा है। यह वाटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। साथ ही एयरपोर्ट पर बड़ा विमान उतारने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीलों को लेकर परेशानी बड़ी हुई है।
 

कई दिनों से वन्य जीव विभाग की जिलों की टीमें कन्य जीव को पकड़ते में जुटी हुई हैं। अभी भी एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीव मिल रहे हैं। सीमकर को एयरपोर्ट परिसर रसर में और वन्य जीव मिले। उपायुक्त ने विभाग को 3 दिनों के अंदर सभी वन्य जीव को एयरपोर्ट परिसर से निकालने बारे कहा है। वहीं मंगलवार को नायब सिंह सैनी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री की रैली कीहिस्कार एयरपोर्ट पसिर में लगाया जा रहा टैंट। तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

सोमवार को एयरपोर्ट परिसर में अधिकारियों की बैठक भी हुई। वहीं वन्य प्राणी जीव विभाग सोमवार से फिर हरकत में आ गया। हालांकि बजट को लेकर जरूर विभाग के सामने दिक्कत आ रही है। ज्ञात रहे कि विभाग ने 3 अप्रैल को तीन नील गाय व एक कुत्ता, 4 अप्रैल की 2

नील गाय व एक जंगली सुअर और आज 6 वन्य जीव पकड़े गए। एयरपोर्ट की दीवार के पास कुछ सुराख बने हुए हैं। हालांकि अनेक सुराखों की बंद भी किया जा चुका है। एयरपोर्ट की चहारदीवारी के नीचे से वन्य जीवों को दाखिल होने से रोकने के लिए मिट्टी लगा रखी है। वहीं ए.ए. आई. के जी.एम. सोमवार को एयरपोर्ट पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static