सिरसा में आज कर्फ्यू में दी जाएगी ढील
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 01:04 AM (IST)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आज सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। यहां आज सभी शिक्षण संस्थान भी खुले रहेंगे। साध्वी बलात्कार मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसक वारदातों के मद्देनजर यहां कर्फ्यू लगाया गया था। राम रहीम को इस मामले में आज 20 वर्ष के कारावास और आर्थिक दंड सुनाए जाने के बाद किसी अप्रिय घटना की खबर न होने के मद्देनजर आज कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया गया है।
सोमवार शाम उपायुक्त प्रभजोत सिंह,हिसार क्षेत्र के महानिरीक्षण अमिताभ ढिल्लन,विशेष आयुक्त वी उमाशंकर और अन्य अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख केन्द्र सिरसा में है। इसके प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी बलात्कार मामले में पंचकूला अदालत में 25 अगस्त को दोषी ठहराया गया था।
इस मामले में रोहतक जेल परिसर में उसे 20 वर्ष के कारावास की सजा और जुर्माना सुनाया गया। राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के हरियाणा और पंजाब में हिंसक वारदातें हुई थीं। हिंसक घटनाओं में सिरसा में ही छह लोग मारे गए थे।