हरियाणा में घर से बाहर निकलने पर सख्ती, सरकार ने जारी किए ये नए निर्देश

5/4/2021 7:40:39 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। नए मामलों के साथ मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन इस लॉकडाउन का कुछ लोग पालन नहीं कर रहे हैं। लापरवाह बनकर सड़कों पर घूम रहे हैं। इसको लेकर सरकार सख्त हो गई है। अब लोग बिना पास के घर के बाहर नहीं निकल पाएंगे। घर से बाहर निकलने के लिए पास बनाना होगा। इसके लिए सरकार ने saralharyana.gov.in. वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट पर लोगों को पास के लिए अप्लाई करना होगा। सरकार ने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह पास की जांच कर उसे कुछ घंटों में अप्रूव करें या अस्वीकृत करें।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में चल रहे लॉकडाउन के दौरान आवागमन के लिए विभागीय आई-कार्ड या सरकार द्वारा जारी पास अनिवार्य होंगे। इनके बिना सड़कों पर घुमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ऑनलाइन आवागमन पास बनाने के लिए उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे बेवजह अपने घरों ने बाहर न निकलें और जिन कैटेगिरी को लॉकडाऊन में आने जाने की छूट दी गई है, उन्हें भी पास या आई-कार्ड दिखाना होगा।

Content Writer

vinod kumar