डबल अंडरपास पर आवाजाही के लिए करना होगा इंतजार, कार्य में देरी से उठे सवाल

8/19/2021 4:01:00 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): डबल फाटक अंडरपास पर आवाजाही के लिए लोगों को अभी कुछ दिन ओर इंतजार करना होगा, जबकि इस अंडरपास को 15 अगस्त को शुरू कर इस पर आवाजाही शुरू करनी थी, लेकिन अभी भी इसका काफी काम बचा हुआ है। 

काम में देरी होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने डीसी यशेंद्र सिंह से बातचीत की। उन्होंने डीसी को अगस्त लास्ट तक काम पूरा कर आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने भाड़ावास फाटक पर बनने वाले फ्लाईओवर को लेकर भी अधिकरियों से जानकारी ली। उन्होंने तेजी से काम करने को कहा और साथ ही निर्देश दिए कि निर्माण के दौरान लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो इसके लिए उचित इंतजाम किए जाएं।

Content Writer

Shivam