लाला जगत नारायण की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करवाने के लिए सीएम से करेंगे मुलाकात:धरणी
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 04:53 PM (IST)
चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी): मीडिया वेलबिंग एसोसिएसन आने वाले दिनों में हरियाणा में युवा पत्रकारों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। विशेष प्रशिक्षण शिविर में कईं अखबारों के संपादक, प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा। युवा पत्रकारों में पत्रकारिता में जोश के साथ-साथ समन्वय जैसे मुद्दों के विषय पर गोष्ठियां भी की जाएगी। यह जानकारी मीडिया वेलबिंग उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने दी। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी के संस्थापक अमर शहीद लाल जगत नारायण की जीवनी हरियाणा के पाठ्यक्रम में शामिल की जाए, इसे लेकर जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिला जाएगा।
अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड से करते हैं सम्मान
चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का गठन पत्रकारों के कल्याण के लिए किया गया था। इसके साथ ही एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर युवा पत्रकारों का ज्ञान वर्धन करने का कार्य भी किया जाता है। पंजाब केसरी के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण का पत्रकारिता में एक अहम योगदान रहा है। यहीं कारण है मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से उनके नाम पर प्रदेश में अच्छा और उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक पत्रकार को हर वर्घ अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड देकर सम्मानित भी किया जाता है।
धरणी ने बताया कि आपातकाल के समय सरकार ने पंजाब केसरी अखबार को छपने से रोकने के लिए उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया था, लेकिन लाला जगत नारायण ने निर्भिक और निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए टैक्टर चलाकर अखबार छापने का काम किया। उस समय अखबारों पर भी सरकार का दमन चक्र चला, लेकिन उन्होंने निर्भिक होकर निष्पक्षता के साथ उन हालातों का सामना किया। देश से इमरजेंसी खत्म करवाने का श्रेय भी लाला जगत नारायण जैसे निर्भिक पत्रकार साथियों को ही जाता है। आपातकाल के बाद देश में फिर से लोकतंत्र को बहाल करवाने में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसलिए ऐसी महान शख्सियत की जीवनी प्रदेश के युवाओं तक पहुंच सके, इसके लिए उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए।
इसलिए जरूरी है प्रशिक्षण
धरणी ने कहा कि देश पर जब भी कोई मुसीबत आई या किसी देश का हमला हुआ तो देश वासियों का हौसला बढ़ाने के लिए मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई है। स्वतंत्र रूप से लोगों तक जानकारी पहुंचाने के साथ लोगों की राय और दृष्टिकोण बनाने में भी मीडिया का बहुत बड़ी भूमिका निभाई। हमेशा जनता तक स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप सले सही जानकारी पहुंचाई। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में लोगों की राय औऱ दृष्टिकोण बनाने में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहता है। मीडिया समाज में अनेक मुद्दों में उनका दृष्टिकोण बनाने में बहुत सहयोग करते हैं।
इसके साथ ही युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रकार के लेख पढ़ने को मिलते है, जिससे युवाओं में देश के प्रति कर्तव्य, देश के प्रति सोच और राष्ट्र प्रेम की भावना भी जागृत होती है। मीडिया समाज में फलाई जाने वाली गलत फहमियों को भी सही दिशा दिखाने का प्रयास करने के साथ उस पर नजर भी रखते हैं। इसलिए मीडिया संगठन समाज में एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली स्थान रखते हैं। इसी के चलते मीडिया जगत से जुड़े लोगों का प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में अब मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन युवा पत्रकारों के लिए जल्द प्रशिक्षण शिविर लगाने जा रही है।