अब भट्ठू कलां की तर्ज पर अन्य पुलिस थानों को भी बनाएंगे बेहतर : विज

11/11/2021 9:03:37 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस वर्ष के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ 3 पुलिस थानों में से हरियाणा के जिला फतेहाबाद के भटठू-कलां के पुलिस थाने को भी चयनित किया गया है जो कि हरियाणा राज्य व हरियाणा पुलिस के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह पुलिस अधिकारियों की बैठक में प्रदेश के अन्य पुलिस थानों को भी भट्ठू कलां की तर्ज पर बेहतर बनानेे की अपील करेंगे। विज ने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें भटठू-कलां के एस.एच.ओ. को सम्मानित करने के लिए लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। 

विज ने पुलिस थाने के एस.एच.ओ. को फोन पर दी बधाई
गृह मंत्री अनिल विज ने आज खुशी जाहिर करते हुए भटठू-कलां पुलिस थाने के एस.एच.ओ. को टैलीफोन कर बधाई दी और भटठू-कलां पुलिस थाने के एस.एच.ओ. सब-इंस्पैक्टर ओमप्रकाश से बातचीत करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि संपूर्ण हरियाणा प्रदेश के सभी पुलिस थाने भटठू-कलां के पुलिस थाने जैसे होने चाहिए और इस संबंध में वे जल्द ही पुलिस के उच्च अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व सभी पुलिस थानों के एस.एच.ओ. के साथ एक वीडियो कांफ्रैंसिंग कर बैठक लेंगे। जिसमें भटठू-कलां पुलिस थाने के एस.एच.ओ. द्वारा अपने पुलिस थाना में किए गए क्रिया-कलापों की जानकारी सांझा की जाएगी ताकि अन्य पुलिस थानों के एस.एच.ओ. भी यह सीख लेकर अपने थानों की हालत व कार्यकलापों में सुधार कर सकें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana