अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ियों के गांवों में खुलेगी खेल अकादमी? जानिए CM सैनी ने क्या कहा...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के कई नामी खिलाड़ियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर खेलों के विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। खिलाड़ियों ने मांग रखी कि प्रदेश में जिन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, उनके गांवों में खेल अकादमी स्थापित की जाए। खिलाड़ियों का कहना था कि जिस खेल में खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड मिला है, उसी खेल की नर्सरी उनके गांव में शुरू की जाए ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिल सके।

बैठक में वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए राज्य में खिलाड़ियों की तैयारियों और खेल अवसंरचना को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई। खिलाड़ियों ने कहा कि इससे न केवल ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक पदक जीतने की संभावना भी बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ियों के सुझावों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी। मुलाकात के दौरान बॉक्सर विजेंदर, जयभगवान, हॉकी स्टार सरदारा सिंह और भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया भी मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static