15 तक करेंगे कार्यवाही का इंतजार, एक जगह से उठा देने से लड़ाई नहीं होती खत्म : विनेश फोगाट(VIDEO)
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 08:02 PM (IST)
उचाना (प्रदीप श्योकंद) : महिला कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पहुंची। जहां उन्होंने एक बार फिर अपने हक की मांग उठाई। इस दौरान विनेश ने कहा कि यहां के लोग क्रांतिकारी हैं। किसान आंदोलन में भी हमने देखा है। यहां के लोगों की भूमिका अहम रही थी। यहां आने पर अलग सी आत्म शक्ति मिलती है। हम ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जहां हमें ताकत की जरूरत है और यहां पहुंचने पर हमें ताकत मिलती है।
जंतर-मंतर से धरना उठाए जाने पर विनेश फौगाट ने कहा कि एक जगह से उठा देने पर लड़ाई खत्म नहीं होती। जो लड़ाई थी वो जारी है और आगे लड़ते रहेंगे। एक जगह से उठा दिए तो दूसरी जगह बैठ जाएंगे। देश बहुत बड़ा है, संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं अपनी बात रखने, धरना देने का। पंजाब जा रहे हैं, हरियाणा में भी लोगों से मिल रहे हैं। हर किसी ने पूरा सहयोग किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)