सर्दी ने बदला घग्गर नदी का मिजाज, पानी पर बर्फीला परिदृश्य हुआ उजागर

12/18/2019 11:08:03 AM

रतिया (झंडई) : उत्तर भारत में अधिक सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। शीत लहर व कड़ाके की सर्दी के चलते जहां पहाड़ी क्षेत्र के अनेक झीलों ने अपना परिदृश्य बदल लिया है, वहीं शहर के समीप गुजरने वाली घग्गर नदी का भी रूप बदल गया है। हालांकि इस घग्गर नदी में पंजाब व हरियाणा के विभिन्न कारखानों का गंदा पानी चलने के कारण हमेशा दुर्गंध भरा वातावरण रहता है, लेकिन कड़कती सर्दी के चलते उपरोक्त पानी पर बर्फीला परिदृश्य उजागर हो गया है।

इस परिदृश्य को देखकर प्रत्येक व्यक्ति दंग है और हर व्यक्ति की जुबां पर एक ही बात है कि कड़ाके की सर्दी ने घग्गर के पानी को भी तबदील कर दिया है। 3 दिनों से शीत लहरों के चलते ठंड पूरी यौवन पर है, जिस कारण लोगों को अपने घरों में ही दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

हालांकि आज बाद दोपहर को कुछ समय सूर्य देवता के दर्शन होने के कारण लोगों ने काफी राहत महसूस की थी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण सूर्य देवता की तपिश भी काफी कम होती है, जिस कारण आम जनमानस को इस ठंड से बचने के लिए आग की तपिश का ही सहारा लेना पड़ता है। 

Isha