Winter Holidays: ज्यादा सर्दी के कारण बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां, जानें किन जिलों के लिए जारी की गई है लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 10:10 PM (IST)
चंड़ीगढ़: हरियाणा में खराब मौसम के मद्देनजर अंबाला व कुरुक्षेत्र जिले में स्कूलों की छुट्टियां दो दिन के लिए और बढ़ाई गई है। रोहतक, सोनीपत समेत कई अन्य जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने हैवी फॉग और शीत लहर की चेतावनी दी है।
बता दें कि हरियाणा में भीषण सर्दियों को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी। सभी विद्यालयों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था। ऐसे में 16 जनवरी से सभी विद्यालयों को दोबारा खोला जाना था। लेकिन अंबाला में इसको लेकर दो दिन की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...