महाशिवरात्रि: रेवाड़ी के इस चमत्कारी मंदिर में होती हैं मुरादें पूरी, शिव भक्तों की लगती हैं लंबी कतारें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:35 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : आज देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं। मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। रेवाड़ी जिला सचिवालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर हैं जो 5 हजार साल पुराना हैं। 

PunjabKesari

भक्तों की मानता हैं कि इस मंदिर में जो शिव लिंग हैं वह धरती के अंदर से प्रकट हुआ हैं। यहां जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की सभी मुरादे पूरी होती हैं। मन्नत मांगने और पूरी होने पर श्रद्धालुओं के यहां दोघड़ चढ़ाने की पुरानी परंपरा हैं जो आज भी कायम हैं। मुराद पूरी होने के बाद दोघड़ लेकर मंदिर पहुंची महिला श्रद्धालु ने बताया कि मिट्टी से बने बर्तनों के जल को शुद्ध माना जाता हैं। सच्चे मन से जो भी मुराद मांगी जाती हैं वह पूर्ण होती हैं। इसी लिए शहर से दूर बने इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static