रोडवेज यात्रियों के लिए खास खबर, छुट्टे पैसों की समस्या से मिली निजात

7/15/2017 1:01:34 PM

सिरसा (सतनाम सिंह):अक्सर हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट लेने के बाद छुट्टे पैसो की दिक्कत आती थी। परिचालक छुट्टे पैसों के अभाव ​की वजह से यात्रियों को पैसे नहीं मिलते थे। इसके बदले टॉफी दे जाती थी। फिर क्या था इसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता था। समस्या से निपटने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि अब सभी टिकट्स को राउंड फिगर में कर दिया है। टिकट के रेट कम भी हुए है और बढ़ा भी दिए गए है। 

विभाग के इस फैसले से यात्री खुश है यात्रियों का कहना है की अक्सर इस बात को लेकर बसों में परिचालकों के साथ बहस होती थी,परिचालक छुट्टे पैसे न होने के चलते टॉफिया दे दिया करते थे। कभी कबार पैसे नहीं वापिस मिलते थे। 

परिचालक अनिल कुमार का कहना है कि सरकार और विभाग ने जो फैसला लिया है वो परिचलकों के लिए बहुत बढ़िया है। अक्सर यात्री इस मामले को लेकर झगड़ा तक कर लेते थे, अब ऐसा नहीं होगा।

सिरसा डीपू के महाप्रबंधक रामकुमार का कहना है कि इन आदेशों की पालना करते हुए इन्हें लागू कर दी है। नई नियमो के अनुसार टिकट काटनी  शुरू कर दी है।