बिना परमिट की बसों की खैर नहीं, जिला जेल में ओपन एयर जिम शुरू

3/27/2018 7:41:41 PM

फरीदाबाद(देवेन्द्र कौशिक): हरियाणा के परिवहन एंव जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि फरीदाबाद में हरियाणा की पहली ओपन एयर जेल जल्दी ही बनाई जाएगी। वहीं फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में चल रही बिना परमिट की बसों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री कृष्णलाल पंवार फरीदाबाद की जिला जेल में 11 लाख रूपये की लागत से बनाई गए ओपन जिम का उदघाटन करने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर जिला जेल सुप्रीटेंडंट अनिल कुमार ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।



उन्होंने बताया कि दो पहले भी उन्होंने सडक पर खुद खडे होकर पांच घटें तक ऐसे अवैध बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी, वे फरीदाबाद के एडीसी को भी इस बाबत आदेश देंगे कि कोई भी अवैध बस सड़कों पर चलते हुए नहीं दिखाई देनी चाहिए।



उन्होंने जेल सुप्रीटेंडंट को भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली के लिए वे बधाई के पात्र है जिन्होंने अपने पर्यत्न से जेल में कैदियों के लिए पहले जिम बनाया और काफी सारी सुविधाएं जेल में मुहैया कराई हैं।

Punjab Kesari