Kaithal का हाई प्रोफाइल मामला: थर्ड डिग्री के आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 05:37 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसलपुर): सीवन पुलिस पर थर्ड डिग्री देने के गंभीर आरोप लगाने वाली महिला को कैथल पुलिस की एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है, यह मामला महिला आयोग व एससी आयोग से लेकर लोकल राजनीति में भी काफी चर्चा में रहा।

इस मामले को लेकर भीम आर्मी व आरोपी महिला के परिजनों द्वारा मुख्यालय स्तर पर भारी प्रदर्शन भी किया गया था, यह मामला मई से सुर्खियों में आया था, जिसमें पहले एक युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसपर सीवन थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को घर से भगाने और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करवाने के गंभीर आरोप है, अभी इसी मामले में पुलिस ने पुलिस पर आरोप लगाने वाली महिला को गिरफ्तार किया है,


बता दे पीड़िता के पिता ने 26 मई को शिकायत दी थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी दोपहर करीब 1:30 बजे घर से लापता हो गई। वह अपने साथ कपड़े, जरूरी कागजात और नकदी भी ले गई थी। उस समय घर पर कोई नहीं था, परिवार खेत में गया हुआ था।

पिता ने संदेह के आधार पर उसके ही पड़ोस को एक महिला का नाम लिया था।जांच के दौरान पुलिस ने उक्त महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, जहां उसने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के आरोप लगाए थे। मामला अधिक गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक कैथल आस्था मोदी ने तुरंत प्रभाव से अज्ञात पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्कालीन महिला जांच अधिकारी सहित व एसपीओ को लाइन हाजिर कर दिया था, इसके अलावा इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी, जिसे बाद इस पूरे केस को करनाल पुलिस की टीम को सौंप दिया गया।

डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि मुकदमा नंबर 111 में महिला को पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए 164 के बयान और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस पर मारपीट के आरोप का मामला अलग है और उसकी जांच करनाल पुलिस की एसआईटी कर रही है। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की के मामले में गहन जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static