एयर टिकट और होटल बुकिंग के नाम पर ठगी, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 10:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हाल ही में पकड़े गए एयर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने के मामले में अब लगातार शिकायतें आने के बाद लगातार केस दर्ज होने लगे हैं। गुड़गांव पुलिस ने भी अब दो और नए केस दर्ज किए हैं। इसमें भी आरोपियों द्वारा टूर पैकेज के नाम पर एयर टिकट और होटल बुकिंग चार्ज के नाम पर धोखाधड़ी की है। सेक्टर-29 थान पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, सुशांत लोक निवासी वरुण दीवान ने बताया कि उनकी मुलाकात जनवरी 2025 में मल्लिका चौधरी से हुई थी। मल्लिका ने ख़ुद को ट्रैवल बुकिंग पेशेवर बताकर सस्ते में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की व्यवस्था करने का दावा किया। शुरुआत में आरोपी ने भरोसा जितने के लिए कुछ छोटी बुकिंग सफलतापूर्वक किया। फरवरी 2025 में वरुण दीवान ने अपनी और पत्नी के दिल्ली-लंदन रिटर्न टिकट के लिए एक लाख तीन हजार 989 रुपये भेजे गए,लेकिन उन्हें कोई वैध टिकट नहीं मिला। इसके अलावा अप्रैल 2025 में अन्य यात्रियों के लंदन और बर्लिन रिटर्न टिकट के नाम पर कुल ₹चार लाख 49 हजार और लिए गए। इसके बदले महिला ने सिर्फ़ फर्जी यात्रा कार्यक्रम और ग़लत तारीखों वाले स्क्रीनशॉट भेजे, जिन पर कोई टिकट नंबर नहीं था। इस तरह महिला ने सीधे तौर पर 5 लाख 25 रुपए हज़ार की ठगी की। अन्य बुकिंग रद्द करने और इमरजेंसी में टिकट लेने के कारण शिकायतकर्ता को कुल छह 73 हजार 523 रुपए का नुकसान हुआ।

 

पीड़ित ने बताया कि अगस्त 2025 में टिकट रद्द कर रिफंड मांगा गया तो महिला ने 30 दिनों में पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन 22 सितंबर के बाद उसने जवाब देना बंद कर दिया, और 26 सितंबर को उसने फ़ोन नंबर ब्लॉक कर दिया। शिकायतकर्ता वरुण दीवान ने पुलिस से मल्लिका चौधरी के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी के देश से भागने की आशंका जताते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी करने और पासपोर्ट जब्त करने की मांग भी की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static