मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखा महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ट्रांसफर कराए रुपए
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कथित पुलिस अधिकारी ने एक महिला को मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर पहले डिजिटल अरेस्ट किया और फिर उससे रुपए ट्रांसफर कराए। आरोपियों ने एक व्यक्ति को इस मामले में अरेस्ट किए जाने की बात कहकर महिला पर दबाव बनाया जिसने अपने डिस्क्लोजर में महिला के खाते में करीब दो करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन किए जाने की बात कही। महिला ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाना ईस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ फेज-3 नाथूपुर में रहने वाली वंदना तरफदार ने शिकायत में कहा कि बीती 30 नवंबर को उसके पास एक कॉल आई। जिसमें कॉलर ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर से एसआई अमित बोल रहा है। उसने महिला से कहा कि किसी ने उसके आधार कार्ड का मिसयूज करके आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खुलवाया है। इस अकाउंट में दो करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध हुआ है। जिसकी एफआईआर उनके पास दर्ज हुई है और एक बैंक कर्मचारी को अरेस्ट किया हुआ है। इस केस में वंदना के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी होने व जेल जाने की बात कही गई। इसके बाद तथाकथित अमित ने एक व्हॉट्स वीडियो कॉल के जरिए वंदना को उसके बैंक खाते वेरीफाई करवाने को कहा। जिससे मनी लॉन्ड्रिंग में हुए लेनदेन का मिलान किया जा सके।
महिला ने बताया कि उसके अकाउंट में रुपया नहीं है और एफडी भी प्रीमेच्योर हैं। जिस पर उसने महिला को झांसे में लेते हुए एफडी तुड़वाने को कहा और आश्वासन दिया कि एफडी का पैसा आरबीआई में जाएगा। एफडी टूटने से जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई आरबीआई करेगा। घबराई महिला ने एफडी तुड़वाने के साथ अपने अकाउंट संबंधी तमाम जानकारी शेयर कर दी। यही नहीं महिला ने यूजर आईडी व पासवर्ड भी बता दिया और चार बार ओटीपी शेयर किया। इसके बाद वंदना के अकाउंट से चार बार में कुल 1,92,600 रुपए अपने बैंक खातों मे ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। महिला से कहा गया कि वह बात किसी को नहीं बताए क्योंकि उनको अभी अपराधी को पकड़ना है। इसके बाद भी आरोपी महिला के साथ संपर्क में रहा और व्हॉट्स पर वीडियो कॉल करता रहा। जब महिला से उसके दूसरे अकाउंट की डिटेल्स देने के लिए कहा गया ते वंदना की समझ में आ गया कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है।