मेट्रीमोनियल साइट पर हुई दोस्ती, गिफ्ट भेजने के बहाने लाखों ठगे
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 01:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मेट्रीमोनियल साइट पर युवती से दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के बहाने युवती ये लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को कोरियर के जरिए गिफ्ट भेजने की बात कही और उनसे कुछ रुपए ट्रांसफर करा लिए। अपने साथ ठगी का अहसास होने के बाद युवती ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी गई शिकायत में बादशाहपुर की रहने वाली दीप्ति कुमारी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर झूठे विज्ञापन दिखाकर उनसे संपर्क किया। इन विज्ञापनों में मेट्रीमोनियल से संबंधित योजना का जिक्र था। जब दीप्ति ने इन विज्ञापनों पर प्रतिक्रिया दी, तो धोखेबाजों ने उन्हें विश्वास में ले लिया।
आरोपियों ने दीप्ति से कहा कि उनको कोरियर या पैकेज मिलेगा, जिसके लिए उन्हें कुछ पैसे देने होंगे। अलग-अलग बहाने बनाकर, ठगों ने दीप्ति से कुल एक लाख 88 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब पैसे ट्रांसफर हो गए और कोई कोरियर नहीं आया, तो दीप्ति को महसूस हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
इस घटना के बाद, दीप्ति ने साइबर साउथ गुरुग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साइबर पुलिस अब उन सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक खातों की जांच कर रही है, जिनका इस्तेमाल इस धोखाधड़ी में किया गया है।