मानव तस्करी का भय दिखाकर युवती से 99 हजार ठगे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 07:38 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम ईस्ट एरिया में मानव तस्करी का भय दिखाकर युवती से 99 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में श्रद्धा झा ने कहा कि वह गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहती है। बीती 24 नवम्बर उसके पास एक कॉल आई। जिसमें बताया गया कि यह कॉल ट्राई से है और उसका वर्तमान नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा। क्योंकि उसने कथित तौर पर एक और सिम कार्ड लिया था जिस पर अवैध विज्ञापन उत्पीडऩ का आरोप था। उस व्यक्ति ने इस कॉल को क्राइम ब्रांच अधिकारी को ट्रांसफर कर दिया। जिसमें पुलिस की वर्दी पहने हुए अधिकारी ने वीडियो कॉल के जरिए श्रद्धा से बातचीत की।
वहीं उसे बताया गया कि उसका बैंक खाते को कथित तौर पर मानव तस्करी के लिए लिंक किया गया है। उन्होंने श्रद्धा को जांच करने के लिए 99 हजार रुपए एक पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करने को बोला गया। भयभीत हुई श्रद्धा ने रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में उसे समझ में आया कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।