नौकरी का झांसा देकर 1.40 लाख ठगे
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 10:28 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): मेट्रीमोनियल साइट पर युवती से दोस्ती कर युवक ने एम्स में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। जालसाज ने 1.40 लाख रुपये की ठगी भी कर डाली। पुलिस ने शुक्रवार को सिटी थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 2 फरवरी को उसे मेट्रीमोनियल ऐप जीवन साथी के जरिए अनमोल नामक व्यक्ति ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद उनकी अनमोल से बात होने लगी जिसने खुद को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ बताया। उसने बताया कि एम्स में स्टोर सुपरवाइजर की एक पोस्ट खाली है जिसे इंटरनल तौर पर भरना है। इसके लिए अनमोल ने युवती से आवेदन करा दिया। रजिस्ट्रेशन सहित अन्य सर्विसेज के नाम पर उससे पहले रुपए ट्रांसफर कराए गए।
यह रुपए देने के बाद उसे एक लैपटॉप की रकम जमा कराई गई। चार दिन की ऑनलाइन ट्रेनिंग के बाद उसे एक सर्टिफिकेट दिया गया। जब युवती को मिला सर्टिफिकेट उसने देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।युवती ने पुलिस को बताया कि यह फर्जी सर्टिफिकेट दिया गया जिसमें कंपनी का नाम नेशनल स्टोर कीपर, नेशनल एस्कॉर्ट सर्विस ऑफ ऑल सिटी इन इंडिया, के नाम पर था। इस पर उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उसने पुलिस को बताया कि वह आरोपी को अलग-अलग समय पर करीब 1 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान कर चुकी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।