पहले लॉटरी डालने के नाम पर कॉलोनी के लोगों से की ठगी, फिर खुद ही CM विंडो पर दी शिकायत

1/22/2021 12:27:46 PM

सोहना(सतीश):  सोहना की शिव कालोनी वार्ड  रहने वाले सैकड़ों लोग लाटरी डालने के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ितों ने सोहना सिटी थाना में पहुँच कर एक लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। शिव कालोनी कालोनी निवासी कमला, साक्षी के अलावा सैकड़ो की तादाद में लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरा जागड़ा नामक महिला जो कि राजस्थान की रहने वाली है जिसने फिलहाल अपना मकान शिव कालोनी में बनाया हुआ है।

जिसने कालोनी में कपड़े की दुकान खोली थी, ने यहां पर लाटरी डालने का काम शूरू कर दिया जिसके बाद उक्त महिला ने अपने पति व बेटो की शह पर सैकड़ो लोगो की लॉटरी डाल ली और जब रुपये वापिस देने का समय आया तो यह कहने लगी कि आपके रुपये अभी दो चार दिन में दे दूँगी जैसे ही लाटरी के रुपये मांगने वाले लोगो की भीड़ बढ़ने लगी तो महिला अपने घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाकर परिवार के लोगों के साथ फरार हो गई।

महिला का पति रोजका मेव की एक कंपनी में काम करता है जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई जब पुलिस ने उससे उसकी पत्नी के बारे में पूछा तो कहा कि वह अभी डिप्रेशन में है ओर एक शिकायत आरोपी ने पीड़ितों के खिलाफ सीएम विंडो पर भी लगा दी जिसमे कहा कि कालोनी के कुछ लोग उसकी पत्नी को मारना चाहते है जिस शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी को पुलिस थाना बुलाया व आरोपी से रुपये लौटने के लिए बोला ।  आरोपी ने कुछ लोगो की ही छोटी छोटी राशि को धीरे-धीरे वापिस देने की बात कहीं।  

Isha