झज्जर में महिला ने की आत्महत्या, पति की इस आदत की वजह से उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 09:46 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में पति-पत्नी की आपसी कहासुनी के चलते एक प्रवासी मजदूर महिला ने किराए के मकान पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में मृतक महिला के शव को फांसी के फंदे से उतरकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। 

जानकारी अनुसार मृतक महिला की पहचान करीब 35 वर्षीय विनीता पत्नी उमाकांत निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतका का पति उमाकांत मेहनत मजदूरी का काम करता है और अपने परिवार के साथ करीब 15 सालों से झज्जर शहर में किराए के मकान में रह रहा है। मृतक महिला के दो बेटे हैं, जिसमें प्रिंस 13 साल का और अंश 4 साल का है। 

पति की शराब की लत से थी परेशान

PunjabKesari

एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में एक महिला ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचकर महिला के शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। मृतक महिला के परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है। परिजन आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एसीपी ने बताया कि फिलहाल पूछताछ में सामने आया है कि मृतक महिला का पति उमाकांत शराब पीता है और सुबह इसी बात को लेकर दोनों में एक झगड़ा हुआ था। जिससे महिला ने सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static